हमारे प्रेम और देशभक्ति का सातों सुर थीं लता मंगेशकर- सुशील मोदी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: सरस्वती पुत्री लता मंगेशकर दुनिया में भारत की सबसे सुरीली आवाज और सबसे बड़ी सांस्कृतिक पहचान थीं। वे हमारे प्रेम, वेदना, प्रार्थना और देशभक्ति का सर्वोच्च स्वर थीं। उनका गाया जो देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’ लाखों लोगों को प्रिय है, उसकी धुन को इसी वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द बीटिंग रिट्रीट की धुनों में शामिल कर लता जी के गायन को राष्ट्रीय सम्मान दिया।


भारत रत्न लता दीदी को हम कभी यूँ भुला न पाएँगे। वे एक ऐसी दिव्य स्वर कोकिला थीं, जिनके जाने से आज कोटि-कोटि गले रूँधे रह गए। उन्हें शत-शत नमन!