Latest News: CBSE के 10th और प्लस टू के रजिस्ट्रेशन बस बुधवार तक ही

Education trending ट्रेंडिंग

New Delhi, Beforeprint : CBSE बोर्ड ने सत्र 2022-23 की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के छात्र-छात्राओं के लिए अगले साल आयोजित की जाने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूलों को नोटिस जारी किया है। बोर्ड के नोटिस के अनुसार 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए वार्षिक परीक्षाओं हेतु अपना पंजीकरण 30 सितंबर 2022 तक कराना होगा। वहीं, 10वीं और प्लस टू के स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 31 अगस्त 2022 को समाप्त हो जाएगा। बोर्ड परीक्षा 2023 में यह तारीख फाइनल होगी। क्योंकि CBSE ने साफ कहा है कि किसी भी सूरत में तारीखें आगे नहीं बढ़ेंगी।

वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 को लेकर जारी नोटिस में स्कूलों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि सभी सम्बद्ध विद्यालय अपने-अपने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (LOC) बोर्ड को 31 अगस्त 2022 तक उपलब्ध करा दें, जो कि अगले साल की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। बोर्ड ने स्कूलों से भी कहा है कि इस तिथि को आगे बढ़ाई नहीं जाएगी।

ऐसे में तय है कि स्कूलों को 10वीं, 12वीं के सभी स्टूडेंट्स की लिस्ट बोर्ड को बुधवार तक उपलब्ध करानी होगी। स्कूलों को एलओसी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। ऐसे में छात्र-छात्राओं को अपना बोर्ड परीक्षा फॉर्म बिना देर किए स्कूल के माध्यम से भर लेना चाहिए।