मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र सरैया मुजफ्फरपुर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया एवं 75 हजार किसानों के सफलता की कहानी से सजी पुस्तक का विमोचन किया गया ! कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा किसानों से सीधा संवाद किया गया l
कार्यक्रम में पद्मश्री राजकुमारी देवी (किसान चाची) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी एवं उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । किसान चाची ने अपने संबोधन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94 स्थापना दिवस की बधाई दी एवं किसानों को खेती के प्रति जागरूक होने को प्रोत्साहित किया। केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार ने किसानों को नई तकनीक अपनाने पर जोर दिया ताकि उनकी आमदनी में आशातीत वृद्धि हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित 200 से अधिक किसानों नई दिल्ली से प्रसारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक डॉ तरुण कुमार ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन केंद्र के गृह वैज्ञानिक सविता कुमारी ने किया एवं इस कार्यक्रम में केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ रजनीश सिंह, डॉ कुलदीप पांडे, डॉ स्नेहा शिखा मौजूद रही। कार्यक्रम के संचालन में कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों डॉ अनुपम आदर्श, कुमारी प्रतिभा, सुमन कुमार एवं राजीव कुमार तथा रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश के रावे के विद्यार्थियों ने सहयोग किया ।
यह भी पढ़े…