72 घण्टे के लिये मजिस्ट्रेट तैनात,पल-पल की देनी होगी रिपोर्ट, पढ़ें छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन का जारी निर्देश

ट्रेंडिंग पूर्णियाँ

Purnia, Rajesh Kumar Jha: आस्था का सबसे महान पर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है,जिले के सभी घाटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए है,सभी घाटों पर 72 घण्टों के लिए मजिस्ट्रेट को तैनात कर दिया गया है जो कि पल-पल की खबर सीधा डीएम को देंगे. उनके साथ पुलिस की टीम रहेगी जिसमे कुछ सादे लिबास में भी होंगे.जो कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी.

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारी को निर्देश जारी कर कहा है कि किसी भी परिस्थिति में असमाजिक तत्वों को नही बख्शा जाएगा,चाहे वो कितना भी पॉवरफुल हो.किसी पर शक हो उसे अविलम्ब गिरफ्तार करें भीड़ पर पूरी तरह नियंत्रण एवं नजर रखे,घाट पर आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखें,कोई भी VIP या VVIP हो अपनी वाहन छठ घाट से 100 मीटर की दूरी पर ही लगाएंगे.किसी भी छठव्रती को कोई भी परेशानी नही होनी चाहिए इसपर विशेष ध्यान रखें.छठ घाटों का निरीक्षण कर लौटे पूर्णिया के जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद,नगर आयुक्त आरिफ हसन ने बिफोरप्रिन्ट मीडिया को बताया कि छठ घाटों एवं छठव्रतियों की सुविधा के सभी इंतजाम कर लिए गए है,आइये एक नजर इन इंतजामो पर भी,

1- सभी थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी छठ घाटों का भौतिक रूप से सत्यापन करें।
2-घाटों की सफाई के साथ-साथ स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।
3-घाटों के समीप बिज़ली के पोल एवं तारों का सत्यापन करें तथा सुरक्षात्मक कार्यवाही करें।
4-छठ आयोजक समिति एवं अन्य संगठनों के साथ बैठक करें।
5- वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें।
6- घाटों पर प्रवेश एवं निकासी की समुचित व्यवस्था करें।
7-आवश्यकतानुसार घाटों एवं मार्ग पर बेरकेटिंग करें।
8-प्रमुख घाटों पर वाॅच टावर के निर्माण करायें।
9-घाटों पर कन्ट्रोल रूम बनाये।
10- घाटों एवं घाट पर जाने वाले मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था करायें।
11-भीङ नियंत्रण हेतु कार्ययोजना तैयार करें तथा घाट पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से भीङ नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देने की व्यवस्था रखें।
12-छठ घाटों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें।
13-प्रमुख घाटों पर S.D.R.F एवं गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करें।
14-सिविल सर्जन प्रमुख घाटों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था हेतु डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति करें.
15-प्रमुख घाटों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था रखें।
16-चौकीदारी परेड कराये तथा आसूचना संकलन करें।

उक्त समीक्षा बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अंचल पुलिस निरीक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्ष मौजूद थे.