महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार से जुड़े ग्रुप पर ED की बड़ी कार्रवाई, 11 फ्लैट्स किए सील

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पटानकर से जुड़े पुष्पक ग्रुप पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने ठाणे स्थित निलाम्बरी अपार्टमेंट के 11 फ्लैट्स सील कर दिए हैं. ईडी के मुताबिक, इन फ्लैट्स की कीमत  6.45 करोड़ है.

ईडी के मुताबिक, एजेंसीन ने पुष्पक बुलियन और समूह की कंपनियों के खिलाफ साल 2017 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था और पुष्पक बुलियन की अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया था.

ईडी की कार्रवाई के बाद बीजेपी नेता किरिट सोमैया ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”सीएम उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पटनाकर का मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला…फर्जी कंपनियां बनाकर घोटाला किया. घोटालेबाजों को छोड़ेंगे नहीं.”