Maharashtra Crises : राज्यपाल ने कहा कल करें बहुमत सिद्ध तो उद्धव पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

ट्रेंडिंग दिल्ली महाराष्ट्र मुंबई

फडणवीस के घर दो बजे बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक तय

कोर्ट में पहले सदस्यता पर फैसले की मांग कर रही है शिवसेना

मुंबई, सेंट्रल डेस्क। महाराष्ट्र के राज्यपाल ने उद्धव सरकार को कल यानी 30 तारीख को बहुमत साबित करने को कहा है। इसके लिए विशेष सत्र भी बुलाना होगा। उधर एकनाथ शिंदे ग्रुप गुवाहाटी से गोवा होते हुए मुंबई पहुंचने की तैयारी में है।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है। सत्र में सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीच फ्लोर टेस्ट होगा। जिसमें उद्धव ठाकरे की महाविकास अघाड़ी सरकार को बहुमत साबित करना होगा, जो फिलहाल उनके लिए मुश्किल है। यही वजह है कि शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वह राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

इस बीच संजय राउत ने फ्लोर टेस्ट के निर्देश को गैरकानूनी ठहरा दिया है। वह बोले कि विधायकों को अयोग्य ठहराने का मामला अभी पेंडिंग है। ऐसे में सदन का विशेष सत्र बुलाकर उसमें फ्लोर टेस्ट की मांग करना न्यायोचित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे बागी विधायकों पर फैसला न होने तक या सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई तक फ्लोर टेस्ट न कराने और विशेष सत्र न बुलाए जाने की अर्जी देने के साथ मामले की तुरंत सुनवाई की गुहार लगाने पहुंच गए हैं।

इस बीच सूचना है कि फडणवीस के घर दो बजे बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होने वाली है। जिसमें आगे की रणनीति तय होगी। फिलहाल उद्धव के साथ 119 एमएलए हैं। वहीं भाजपा के 106 और बागी गुट के 48 विधायकों को देखते हुए एकनाथ शिंदे का पलड़ा भारी लग रहा है।

यह भी पढ़ें…