CM नीतीश को रूस का राष्ट्रपति बना दें लेकिन बिहार से दूर कर दें- चिराग

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: दिल्ली के 12 जनपद स्थित बंगले से सांसद चिराग पासवान अब बाहर हो गए हैं. बंगले से निकाले जाने के बाद रविवार को वो अपने पिता की कर्मभूमि हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान हाजीपुर में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. सीएम के उप राष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलों पर कहा कि उन्हें रूस का राष्ट्रपति बना दिया जाए लेकिन बिहार से दूर हो जाएं. 

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

चिराग पासवान रविवार को निर्माणाधीन मकान देखने हाजीपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि उनके पिता तो दिल्ली में मंत्री रहते हुए कुछ नहीं किए, लेकिन हाजीपुर में एक मकान है जो वो अपने जीते जी चाहते थे कि बन जाए. अभी निर्माणाधीन है. मेरा लक्ष्य होगा कि मैं इस मकान को पूरा करूंगा. दिल्ली में तो नहीं लेकिन हाजीपुर में एक अपना मकान है. चिराग पासवान ने कहा कि ईंट पत्थर से बनाए हुए मकान से क्या होगा मैं अपना घर लोगों के दिलों में बना बैठा हूं.

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री के सिर झुकाकर प्रधानमंत्री के अभिवादन को लेकर चिराग पासवान ने हमला बोला. चिराग ने कहा कि उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह भूल गए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना है.