तेजस्वी यादव की घोषणा पर मंगल पांडे ने कह दी इतनी बड़ी बात…..

ट्रेंडिंग

विपिन कुमार। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के दौरान 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह के प्रलोभन दे रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए योजना लाने की बात कही है और बताया है कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर “माई बहिन मान योजना” के तहत माताओं-बहनों को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. अब इस पर बिहार में राजनीति भी तेज हो गई है.

बीजेपी ने तो सीधे तौर पर तेजस्वी यादव और उनके माता-पिता के शासनकाल की याद दिलाई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि जो जनता के पैसे हमेशा लूटते रहे हैं, वह कुछ देने की बात कर रहे हैं या तो हास्दपद है. मंगल पांडे ने कहा कि अभी तेजस्वी यादव जी राजनीतिक बेरोजगार के रूप में हैं और यात्रा के बहाने अपना काम धंधा खोजने निकले हैं.

मंगल पांडे ने कहा कि जहां तक उनके बातों की विश्वसनीयता की बात है तो आरजेडी परिवार के शासनकाल को जनता ने देखा है, इनकी विश्वशनियता कितनी है, इसको बिहार की जनता ने 15 सालों तक झेला है. 15 वर्षों तक उन लोगों ने जन कल्याण के बदले परिवार कल्याण का काम किया है और इसके कारण उन्हें मुकदमे झेलने पड़े हैं. जेल यात्रा भी करनी पड़ी है.

उन्होंने कहा कि स्वयं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी बेल पर हैं और कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के मामले में वह बेल पर हैं. मंगल पांडे ने कहा कि इसका सीधा मतलब है कि जिसने सब दिन लूटने का काम किया वह आज कह रहा है कि हम जनता को कुछ देने वाले हैं, तो जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी.

सबसे बड़ी बात है कि उनके पिताजी लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह 5 दिन पहले बिहार की मां बहनों प्रति आपत्तिजनक बयान दिया. बिहार की महिलाओं को अपमान करने का काम किया तो क्या माताएं बहने उनको कभी माफ कर सकेंगी. बिहार की महिलाओं को अपमानित करके राशि का प्रलोभन देकर आप उनसे वोट ले लीजिएगा ऐसा नहीं होगा.