मनीष सिसोदिया को जल्द ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका, बोले- परेशान है केंद्र की भाजपा सरकार

ट्रेंडिंग दिल्ली

नई दिल्ली, बीपी प्रतिनिधि। घर पर सीबीआई के छापे के बाद शनिवार को मीडिया के सामने आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से दिक्कत हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में शिक्षा का अच्छा मॉडल तैयार किया गया है। इससे भी केंद्र सरकार को परेशानी है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए आगामी दो-दिन में सीबीआई मुझे भी गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हमारे घर सीबीआई की टीम आई, हमारे दिल्ली सचिवालय के कार्यालय में भी जांच की। अफसर अच्छे थे, उन्होंने अच्छे से मेरे परिवार के साथ व्यवहार किया।

वे ऊपर के आदेश पर आए थे। उन्होंने कहा कि मैं दावा करता हूं कि जिस आबकारी नीति को लेकर बवाल किया जा रहा है उसमें कोई भी घोटाला नहीं है। यह नीति नई जरूर है पर एक बेहतर नीति है। उन्होंने यह भी दावा कि कि अगर उपराज्यपाल ने 48 घंटे पहले नीति में बदलाव नहीं किया होता तो इस नीति से प्रति साल 10 हजार करोड़ का राजस्व मिलता। मगर उपराज्यपाल ने बदलाव कर दिया, इससे समस्या खड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि कल मैं देख रहा था कि भाजपा नेता मनोज तिवारी कह रहे थे कि हजारों करोड़ का घोटाला कर दिया गया। एलजी की ओर से कहा गया कि 144 करोड़ का घोटाला हुआ। कल जब सीबीआई वाले आए तो उनकी एफआइआर में एक करोड़ रुपये के घपले की बात कही गई है। दरअसल जिसके जो मन में आ रहा है वह कहे जा रहा है।