तीन VIP विधायकों के भाजपा में आते ही बिहार में बदले कई समीकरण, BJP नंबर वन पार्टी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में वीआईपी विधायक बीजेपी (BJP) में क्या आए कई समीकरण ही बदल गए. वीआईपी के तीन विधायकों राजू सिंह, स्वर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने बीजेपी का  दाम थाम लिया. इसके साथ ही बिहार में बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन गई. वहीं बहुमत के आंकड़ों में भी अब बदलाव देखा जा सकता है. 

वीआईपी के तीन विधायकों ने पाला बदल कर बीजेपी का साथ थाम लिया है. ऐसे में अब राजद की जगह बीजेपी बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. बिहार में राजद के 75 विधायक हैं. वहीं बीजेपी के विधायकों की संख्या 74 थी.

तीन वीआईपी विधायकों के बीजेपी में आने से पार्टी के विधायकों की संख्या 77 हो गई. ऐसे में अब बीजेपी राज्य में पहले नंबर की पार्टी हो गई. वहीं राजद संख्या बल के मामले में दूसरे नंबर पर चली गई. वहीं तीसरे नंबर पर जदयू है, जिसके पास कुल 45 विधायक हैं. 

बहुमत में जदयू और बीजेपी
इसके अलावा एक और समीकरण में बदलाव हुआ है. 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा जरूरी है. लेकिन वर्तमान में बोचहां सीट जो वीआईपी विधायक के निधन से खाली हुई है. अगर उसे निकाल दिया जाए तो 242 विधायक होते हैं. वहीं राज्य में बीजेपी के पास अब कुल 77 विधायक हैं और जदयू के पास 45 विधायक हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों को मिलाकर 122 विधायक हैं. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार हो जाता है. हालांकि एनडीए सरकार को हम पार्टी और एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन प्राप्त है. जिसके कारण कुल 127 विधायक हैं, अगर हम पार्टी और निर्दलीय समर्थन वापस लेते हैं तो भी बीजेपी और जदयू के पास बहुमत होगा.