पारामेडिकल के क्षेत्र में किया जा रहा है कई संस्थानों का संचालन : एसके मंडल

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/पटना : संस्था के द्वारा पारामेडिकल के क्षेत्र में कई संस्थान का संचालन किया जा रहा है, जैसे कि “कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ पारामेडिकल साइंसेज”, पता-प्रोफेसर कॉलोनी, रामबाग, पो0-पूर्णियाँ, थाना-सदर, जिला-पूर्णियाँ-854301, “कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन”, पता-मुरलीगंज, मधेपुरा-852122, “विद्यापति इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन”, पता-मिश्री सिंह विश्वमोहिनी नगर, पो0$थाना-दलसिंहसराय, जिला-समस्तीपुर-848114, “कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारामेडिकल साइंसेज”, पता-सिंघिया खुर्द, पो0-सिंघिया खुर्द, थाना-मुफस्सिल, जिला-समस्तीपुर-848113, एवं “कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन”, पता-आदर्श कॉलोनी, पश्चिमी पटेल नगर, पो0-केसरीनगर, थाना-शास्त्रीनगर, जिला-पटना-800024। हमारा पूरा देश पिछले दो वर्षों से कोरोना से लड़ते आ रहा है। यह बात “एसके मंडल ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन्स”,के अध्यक्ष एस. के मंडल ने कही है।

उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल में तीन सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान रहा आप, स्वास्थ्य कर्मी और हमारे पुलिस प्रशासन हम सभी एक-दूसरे के सहयोग से आज लगभग कोरोना को मात दे चूके है। इस कोरोना काल में हमनें बहुत अपनों को खोया है। आज आपके माध्यम से मैं पूरे राज्य के निवासी को कुछ खास बताना चाहता हूँ कि इस बीते दो वर्षों में कोरोना के कारण बहुतो छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता को खोया है, वो अनाथ बच्चों के लिए आज मैं घोषणा करता हूँ कि हमारे इस संस्था के द्वारा संचालित किसी भी संस्थान में पारामेडिकल में कोई भी कोर्स में नामांकन लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हों तो वो यहाँ आकर निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

संस्थान के द्वारा उन अनाथ हुये छात्र-छात्राओं से कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा। हमारे द्वारा इन संस्थानों में कई तरह के पारामेडिकल कोर्स में प्रशिक्षण दिये जाते है, ये कोर्स यें है। बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ आक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट, बैचलर इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर अस्स्टिेंट, डिप्लोमा इन ऑप्थलमिक अस्सिटेंट, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ई0सी0जी0 एवं सर्टिफिकेट इन मेडिकल ड्रेसर इन सभी कोर्सों में नामांकन के लिए ऐसे योग्य उम्मीदवार को अपने वित्तिय स्थिति एवं माता-पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र दिखाना होगा। हमारे यहाँ संचालित सभी कोर्स व्यवसायिक कोर्स है।

इसमें से कोई भी कोर्स में जिसमें उन छात्र-छात्राओं का रूचि हो वो नामांकन ले सकते है और इसमें से कोई भी कोर्स में प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी या प्राईवेट में नौकरी मिलना निश्चित है। इन्हीं सब तथ्यों की जानकारी आप सभी के माध्यम से मैं उन जरूरतमंदो के बीच देना चाहता हूँ। आप सबों का बहुत-बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े…