स्टेट डेस्क: बिहार में मौसम का मिजाज एकबार फिर बदलने के आसार हैं. बुधवार की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया. गुरुवार को बिहार के उत्तर-पश्चिम,दक्षिण-पूर्व,उत्तर- मध्य और दक्षिण-मध्य के कुछ इलाकों में सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होगी. विशेष रूप से जमुई, बांका, मुंगेर, कटिहार और भागलपुर में भारी बारिश के साथ ठनका और ओला वृष्टि का पूर्वानुमान है.
आइएमडी ने इन परिस्थितियों में चार फरवरी का विशेष रूप से अलर्ट जारी किया है. पांच तारीख को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. अगले 48 घंटे में बिहार के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आने की आशंका है. फिलहाल पूरे प्रदेश में सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक पछिया और पश्चिमी विक्षोभ के प्रवाह से इसके ऊपर कुछ नमी युक्त पुरवैया बह रही है.