बिहार: मौसम विभाग की चेतावनी, बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: मौसम विभाग ने आमलोगों व पशुपालकों तक के लिये सतर्कता संदेश जारी किया है। लोगों को बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। गर्म कपड़े पहनने और गर्म पानी के सेवन की सलाह दी गई है।

साथ ही फसलों और मवेशियों को ठंड से बचाने के लिये उचित उपाय करने की अपील की गई है। मौसम विज्ञान केद्र पटना के अनुसार राज्य भर में मौसम शुष्क बना हुआ है। पछुआ हवाएं लगातार प्रवाहमान हैं। इस वजह से अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है।

दिन भर ठंड की वजह से लोग रजाई में दुबके रहे। सड़कों पर वाहन फॉग लाइट के भरोसे धीरे-धीरे सरकते रहे। पटना में विमान और रेल सेवाओं पर मौसम का भारी असर रहा। दिन के साढ़े दस बजे के बाद पटना में पहला विमान उतर सका। दिन भर में दर्जन भर विमान लेट रहे।

न्यूनतम तापमान भी काफी नीचे

सूबे के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे हैं। एक दो जिलों को छोड़ दें तो रात का तापमान दस डिग्री से नीचे आ गया है। पटना और गया का न्यूनतम पारा 9.2 डिग्री, भागलपुर का दस डिग्री जबकि पूर्णिया में 9.2 डिग्री रहा।