फनथान में खेलों की प्रतिभा दिखाएंगे मेट्रोकर्मी

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/भूपेंद्र सिंह। यूपीएमआरसी कर्मचारियों के बीच खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संदेश देने के लिए लखनऊ, कानपुर एवं आगरा प्रोजेक्ट के कार्यालयों में खेलों की प्रतियोगिता फनथॉन का आयोजन कर रहा है। इस खेल फनथान के आयोजन में क्रिकेट, बैडमिंटन सहित 11 विभिन्न खेलों में कानपुर मेट्रो के 300 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के उददेश्य से यूपीएमआरसी के तत्वाधान में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक अन्तर्विभागीय खेल प्रतियोगिता ‘फ़नथॉन‘ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर क्रिकेट, बैडमिंटन, खो खो, रस्साकशी, ब्लास्ट द बैलून, आर्म रेसलिंग, कैरम, म्यूजिकल चेयर, बैक रेस, स्लो साइकलिंग और ट्रेजर हंट सहित 11 खेलों का आयोजन किया जाएगा। मेट्रो स्टाफ के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूपीएमआरसी के स्टाफ भी उत्साहित हैं।

कुल 300 से अधिक लोगों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने के लिए अपनी हामी भर दी है। सबसे अधिक प्रविष्टियां क्रिकेट, बैडमिंटन और रस्साकशी के लिए दर्ज की गयी है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, ‘‘ खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में खेलों के इसी भूमिका के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।