सिग्नेचर सिटी के पास निर्माणाधीन आधुनिक बस अड्डा बनकर तैयार, आधुनिक सुविधाओं से है लैस

ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। कानपुर के विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी के बगल में निर्माणाधीन आधुनिक बस अड्डा तैयार हो गया है। वही बस अड्डे को केडीए की तरफ से यूपीएसआरटीसी को हस्तानांतरित कर दिया। करीब आठ हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल के इस बस अड्डे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। शुरूआत में यहां से 100 बसों का संचालन किया जाएगा।

आपको बताते चलें केडीए और परिवहन विभाग के बीच हुए समझौते के आधार पर पहले यहां पर सिग्नेचर सिटी आवासीय योजना विकसित की गई। इसके बाद केडीए ने यहां पर आधुनिक बस अड्डा तैयार किया। बीते शनिवार को इस बस अड्डे को केडीए अफसरों ने यूपीएसआरटीसी को हस्तानांतरित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस आधुनिक बस अड्डे का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है। वही यह बस अड्डा कानपुर का चौथा बस अड्डा होगा और क्षेत्रफल की दृष्टि से दूसरा बड़ा बस अड्डा होगा।

प्रथम चरण में बस स्टैंड से नौ मार्गों पर 40 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। यहां से लखनऊ, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, दिल्ली, बिधुना, मनावां के लिए बसें रवाना होंगी। अधिकारियों का कहना है कि यहां पर यात्रियों के लिए आधुनिक शौचालय, पेयजल व्यवस्था, वाटर कूलर, दिव्यांगों के लिए रैम्प, व्हीलचेयर, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, पूछताछ, डोरमैट्री, फूडकोर्ट इत्यादि की सुविधा होगी। नवीन बस स्टेशन से लखनऊ मार्ग की बसें गंगा बैराज से होकर संचालित होगी, जिससे यात्रियों को लखनऊ यात्रा के समय में लगभग 45 मिनट की बचत होगी तथा शहर के ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी।

साथ ही दिल्ली की ओर जाने वाली सेवाओं में यात्रियों के समय की बचत होगी। इस बस अड्डे को 12 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया गया है, वही यूपीएसआरटीसी आरएम को निर्देशित किया है कि ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से संपर्क कर ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे कि बस अड्डे के 700 मीटर तक आटो न सं​चालित हो। जिससे न केवल बसों का संचालन सुगमतापूर्वक होगा बल्कि यहां पर जाम की समस्या भी नहीं होगी।

यह भी पढ़े…