मोतिहारी : डीएम बोले, 10 हजार पुराने वृक्षों की जिओ टैगिंग एवं एक लाख तक ओनरशिप कराएं

ट्रेंडिंग मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में संपूर्ण जिला क्षेत्र में चलाये जा रहे महत्वपूर्ण अभियान में गार्जियंस ऑफ ट्री चम्पारण, अमृत सरोवर, ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबन्धन, स्माइल,  सीआईएसएस सहित अन्य योजनाओं के कार्य प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक हुई।

समीक्षा के दौरान उक्त विषयों से संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गार्जियंस ट्री के तहत मई माह के अंत तक 10 हजार पुराने वृक्षों की जिओ टैगिंग करने एवं एक लाख तक ओनरशिप करने के लिए निर्देशित किया।

अमृत सरोवर का कार्य सभी पंचायतों में करने एवम वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के कार्यों को यथा शीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीपीएम मनरेगा, सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।