मुकेश सहनी का भाजपा पर हमला, कहा- ‘बिहार-यूपी में हम आज भी हाशिये पर हैं’

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े-बड़े नेता चुनावी प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश में आकर रामराज्य की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि पौराणिक अर्थों में भी निषादों की चर्चा के बिना रामराज्य की बात अधूरी है.

आज बीजेपी के नेता निषादराज की चर्चा करने से बच रहे हैं. यह बातें विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने कहीं. वे बुधवार को यूपी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

मुकेश सहनी औराई विधानसभा में अपनी पार्टी की प्रत्याशी बबीता बेलदार और केराकत विधानसभा में प्रत्याशी पप्पू भारती के समर्थन में सभा करने गए थे. मुकेश सहनी ने कहा कि अंग्रेजों ने भी मल्लाहों को अपराधी बताकर प्रताड़ित किया. आजादी के बाद भी ये सामाजिक, राजनीति और आर्थिक विकास में उस गति से आगे नहीं बढ़ पाए जिस गति से अन्य जातियां बढ़ीं.