Mumbai Crises : जल्द आ सकते हैं मुंबई-गुवाहाटी मैच के नतीजे, शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे फडणवीस

Politics trending ट्रेंडिंग महाराष्ट्र

मुंबई, सेंट्रल डेस्क। महाराष्ट्र में एक हफ्ते से चल रहा मुंबई-गुवाहाटी के सियासी मैच का नतीजा जल्द ही आ सकता है। शिवसेना से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे गुट उद्धव सरकार को गिराने की तैयारी में अब पूरी तरह से जुट गया है। अब तक वेट एंड वॉच की भूमिका में दिखाई दे रही भाजपा भी एक्टिव मोड में आ गई है। ये पूरी सियासी लड़ाई अब मुंबई और गुवाहाटी से सिमटकर दिल्ली शिफ्ट होती दिख रही है।

महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट का ऊंट मंगलवार को नई करवट पर बैठ सकता है। बागी विधायक भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने पर चर्चा में मशगूल हैं। देवेंद्र फडणवीस अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर पहले ही उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

दूसरी तरफ शिंदे गुट के निर्दलीय विधायक उद्धव ठाकरे सरकार से समर्थन वापसी का पत्र आज ही राज्यपाल को सौंप सकते हैं। सूचना तो यह भी है कि बागियों की टीम में दो एक नए प्लेयर की भी आज इंट्री हो सकती है। दूसरी तरफ अब महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी भी एक्शन मोड में आ गये हैं। उन्होंने उद्धव सरकार से बीते कुछ दिनों में लिये गए फैसलों की फाइलें मंगावाई हैं।

इसके पहले एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को रेडिसन ब्लू होटल के मेन गेट पर आकर मीडिया वालों से बात की। उन्होंने कहा कि हम शिवसेना में ही हैं और अलग पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं। उन्होंने साप किया कि दीपक केसरकर उनके प्रवक्ता है। एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि उन लोगों का अगला कदम क्या होगा, जल्द उसकी जानकारी दी जाएगी। हम जल्द ही मुंबई जाएंगे। एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों के सामने यह दावा भी किया कि उनके साथ कुल मिलाकर 48 विधायक हैं।