ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी के दर्शन मामले में विष्णु जैन पर मुस्लिम पक्ष ने भी जताई आपत्ति

ट्रेंडिंग लखनऊ

स्टेट डेस्क/लखनऊ। ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी के दर्शन मामले में मुस्लिम पक्ष ने वादी के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन पर जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आपत्ति जताई है। कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि इन परिस्थितियों में विष्णु शंकर जैन को वकालत की अनुमति न दी जाए।

प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि विष्णु जैन सुप्रीम कोर्ट में सरकार का पक्ष रख रहे हैं। ऐसे में वह प्रतिवादी के वकील होते हुए वादी का पक्ष रख रहे हैं जो आपत्तिजनक है।

इससे पहले श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन के लिए दायर याचिका की वादी राखी सिंह के रिश्तेदार और विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने भी अपनी पैरोकारी के सभी मुकदमों से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरिशंकर जैन व विष्णु जैन के वकालतनामे को निरस्त करने का निर्णय लिया था। उन्होंने इस फैसले के पीछे का कारण बताने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़े..