Muzaffarpur : भाकपा का गायघाट अंचल सम्मेलन सम्पनन्न, 15 सदस्यीय अंचल परिषद गठित

ट्रेंडिंग

Muzaffarpur/Befoteprint : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गायघाट अंचल परिषद् का 22वां सम्मेलन रामनगर पंचायत के मध्य विद्यालय ग्यासुद्दीनपुर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन स्थल का नामकरण पार्टी के दिवंगत अंचल सचिव काॅ० रविशंकर प्रसाद सिंह नगर रखा गया तथा सम्मेलन कक्ष काॅ० शौकत अंसारी सभागार रखा गया था। सम्मेलन का आरंभ झंडोत्तोलन से किया गया तथा शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य चन्देश्वर प्रसाद चौधरी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की काॅरपोरेट पक्षी तथा गरीब विरोधी नीतियों के कारण महंगाई बेशुमार बढ़ी है। सरकार ने चाबल, गेहूं,आटा आदि पर जीएसटी लगाकर महंगाई से त्रस्त जनता के ज़ख्म को और कुरेद दिया है। इन्होंने पार्टी संगठन को सशक्त कर फासिस्टी तथा साम्प्रदायिक उन्माद पैदा करने वाली भाजपा सरकार को शिकस्त देने का आह्वान किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य शम्भू शरण ठाकुर ने सीबीआई, ईडी का राजनैतिक इस्तेमाल कर तथा खरीद -फरोख्त कर विरोधी दलों के राज्य सरकारों को अस्थिर करने के भाजपा के अभियान को
बिहार में नाकाम करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कदम की सराहना की। सम्मेलन में अंचल सचिव कलाम अंसारी द्वारा प्रस्तुत कार्यप्रतिवेदन को बहस के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया।

अंचल सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर गायघाट प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को सिंचाई के लिए चौबीस घंटे नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने तथा अभियान चलाकर खेतों में बिजली कनेक्शन देने, वास रहित भूमिहीन परिवारों को पांच डीसमल आवासीय जमीन उपलब्ध कराने, प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणवार आंदोलन के क्रम में आगामी 10 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

पार्टी के 10-12 सितम्बर तक मुजफ्फरपुर शहर में आहुत जिला सम्मेलन के लिए मो० अलाउद्दीन, राजभूषण राम, हरिकिशोर ठाकुर,शहादत अंसारी, मोहन राउत, राम बच्चन यादव, मुन्ना सहनी, दशरथ सहनी, मनोज पंडित को प्रतिनिधि निर्वाचित किया गया। सम्मेलन में पन्द्रह सदस्यीय अंचल परिषद् का गठन किया गया।

बोआरीडीह पंचायत के सरपंच राजभूषण राम को अंचल सचिव, मोहन रावत सहायक सचिव तथा कलाम अंसारी कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए। सम्मेलन का समापन करते हुए पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आमजनों के ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। अन्तर्राष्ट्रीय गान के साथ सम्मेलन का समापन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता चन्द्रकिशोर राय तथा मनोज पंडित की अध्यक्षमंडली ने की।