बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: कई कांडों का वांछित रहा हरे राम पासवान मृत पाया गया। उसका शव थाना थाना क्षेत्र के रहुई थाना क्षेत्र के उतरनावां गांव के बगीचे से पुलिस को मिला है।मृतक रहुई थाना क्षेत्र के बसानपुर गांव निवासी देवन पासवान का 36 वर्षीय पुत्र हरेराम पासवान है। बताया जा रहा कि मंगलवार दोपहर बाद कुछ ग्रामीण बगीचे की तरफ गए तो हरेराम पासवान का शव देखा।

जिसकी सूचना थानाध्यक्ष कुणाल शर्मा को दी गई। घटना की सूचना के पास मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पेट और बॉडी के अन्य हिस्सों पर जलने का निशान हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि करंट से झुलसाकर मृत्यु हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कि हरेराम पासवान पर नालंदा में 12 से अधिक मामले अलग-अलग थाने में दर्ज है. जिसमें लूट, हत्या और डकैती भी शामिल है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। मृत व्यक्ति के पास से चोरी की पाइप और स्टार्टर बरामद हुआ है
शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि करंट से व्यक्ति की मौत हुई है, हालांकि घटनास्थल पर किसी प्रकार का बिजली का तार नहीं है।
डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।