-बैठक में इंटर के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह रहे मौजूद
Biharsharif/Avinash pandey: दिनांक 24/08/2024 को जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आउटसोर्स कर्मचारी संघ की बैठक संगठन के संयोजक स्नेह कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में भाग लेने के लिए इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम बैंक के आउटसोर्स वर्करों के द्वारा उन्हें एवं उनके साथ ज़िला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह को माला बुके एवं अंग्वस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया। बैठक की शुरुआत में आउटसोर्स वर्करों ने अपनी समस्याओं को उन सभी के बीच रखा।
उसके बाद आगंतुक नेताओं के द्वारा उन समस्याओं पर चिंतन कर उसका समाधान पर चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय पर चर्चा हुई। इंटक के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में बहुत शक्ति होती है। आपलोग संगठित रहिए।
हमसभी मिलकर आपकी लड़ाई लेड़ेंगे। चंद्रप्रकाश ने कहा कि खासकर बिहार में चाहे केंद्र सरकार का उपक्रम हो या राज्य सरकार का उपक्रम दोनों ही गरीबों की हकमारी करने में लगी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि सुबह बैंक खुलने से लेकर रात को बैंक बंद होने तक अपनी ड्यूटी निभाता हो उसको तनख्वाह के नाम पर महज 3500 रुपये कहां गया।
सरकार का श्रम कानून कहां गया। दिलीप कुमार ने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि इनलोगों को किसी कंपनी के भरोसे छोड़ दिया गया है। उस कंपनी का नाम मॉडर्न फेसलिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड नाम है। जो इन बेचारे आउटसोर्सिंग वालों से तीन 3 घंटे का काम दिखाकर उससे आठ दस घंटे काम लेती है और तनख्वाह के बदले बेचारे ग़रीबों को 3500 रुपये पकड़ा देती है।
राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि वर्तमान की सरकार जो राज्य और केंद्र में बैठी है। वह गरीब विरोधी है। उसे गरीबों से कोई लेना देना नहीं है। वह पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है। उन्हें अधिकार मिलना तो दूर उनको इस बात की भी जानकारी नहीं होगी कि उनके लिए क्या क्या योजनाएं चल रही हैं। कार्यकारी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के लिये लड़ाई लड़ने वाली एवं उन्हें अधिकार दिलाने वाली पार्टी है।
जिला कांग्रेस नालंदा के सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने अपने प्रखंडों के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में जाकर वहां के प्रबंधक से मिलकर उनके द्वारा इनसे लिए गए काम का घंटा के विषय में मिलकर जानकारी लेकर ज़िला को सौंपेंगे। उसके बाद कांग्रेस पार्टी इन ग़रीबों की लड़ाई उन्हीं के आधार पर लड़ेगी और इनका वाजिब हक़ दिलवाकर रहेगी।
बैठक का धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता मुन्ना पांडेय के द्वारा किया गया। इस बैठक में ज़िले के समाजसेवी महेंद्र प्रसाद, मुन्ना कुमार पांडे, इंटक चिकित्सा प्रकोष्ठ से अमित पांडेय, सिकंदर यादव के अलावे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से सभी जिले के आउटसोर्सिंग वर्कर के प्रतिनिधि सैंकड़ों की संख्या में मौजूद थे।