— कहा कि विकास को देंगे पहली प्राथमिकता
Biharsharif/ Avinash pandey: बुधवार को पूर्व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय कपिलदेव प्रसाद सिंहा के पुत्र पंकज सिंहा ने मुख्य पार्षद के लिए किया नामांकन किया। श्री सिंहा नगर पंचायत पावापुरी के मुख्य पार्षद के लिए नामांकन पर्चा भरा है। बुधवार को गिरियक प्रखंड सभागार में नामांकन के दौरान उनके सैकड़ों समर्थक उनके साथ थे। नामांकन पर्चा भरने के बाद श्री सिंहा ने कहा कि नगर पंचायत पावापुरी को स्वच्छ बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विकास से जुड़ी हुई है। क्षेत्र की चौमुंखी विकास को लेकर वह शुरू से ही प्रयासरत रहे हैं। अगर जनता उन्हें सेवा करने का मौका देती है तो एक योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र का विकास किया जाएगा। पंकज सिन्हा ने कहा नगर पंचायत पावापुरी को स्वच्छ पावापुरी बनाना है। शिक्षा में सुधार लाना है। बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था करनी है। गरीबों को पक्क्के मकान देना है। साथ ही साथ सबका साथ सबका विकास करेंगे।
किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। नगर पंचायत पावापुरी को सुंदर पर्यटन क्षेत्र में विकास एवं सबसे गरीब पायदान पर जो व्यक्ति हैं उसे जब तक हम सब आगे नहीं लाएंगे तब तक हमारा विकास नहीं होगा। इसलिए सबसे पहले स्वास्थ्य व शिक्षा पर सबसे पहले ध्यान दिया जाएगा। साथ ही साथ स्वच्छता पर पूरा ध्यान देंगे। गरीब बच्चों को पढ़ाने की सुविधा फ्री में करेंगे। जितना हो सकेगा जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। बाबा पूरी नगर पंचायत में 11 वार्ड पार्षद जीत के आएंगे । सभी को साथ लेकर हम चलेंगे सभी गांव से आज नामांकन में उपस्थिति दर्ज किए।
यह भी पढ़े..