— घेराबंदी कर दो दबोचे गये
— पास से कंट्री मेड पिस्टल,छह गोली
— लोहे की खंती,पेचकस व एंड्राइड मोबाइल फोन
Biharsharif/Avinash pandey: अपराध पर लगाम लगाने की हर एक कोशिश पुलिस की जारी है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की अगुवाई वाली पुलिस टीम जिले से अपराधियों को खदेड़ने का काम कर रही है। आसूचना तंत्र की मजबूती पुलिस के काम को आसान कर रही है। नालंदा पुलिस की ऐसी पहल हम नालंदा वासियों के लिए खैरमकदम के काबिल है।
बात एक दिन पहले की है। जब अचानक पुलिस को देख कर अपराधियों की चीख निकल गई। मामला नूरसराय थानाक्षेत्र से ताल्लुक रखता है। बदमाश हथियार,कारतूस व अन्य हथियार के साथ भीषण लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। रात्रि गस्ती में रही नूरसराय थाने की पुलिस को इस संबंध में खुफिया जानकारी मिली। बगैर देर किए थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई।
अचानक पुलिस को सामने देख अपराधियों की चीख निकल गई। अपराधी उल्टे पांव भागने लगे। जिसे नूरसराय थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 1 कंट्री मेड पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, लोहे की खंती सहित अन्य सामान बरामद किए। यह घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के अंदर बाजार संगत पर की है।
एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। बताया कि नूरसराय संगत पर निवासी एवं पेशे से बिजनेसमैन अनुपम कुमार के घर पर लूटपाट करने को लेकर अपराधी इकट्ठे हुए थे। सूचना के तत्काल बाद नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को देते हुए मौका- ए-वारदात के लिए कूच कर गए। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व अपराधी व्यवसाई के घर में रस्सी के सहारे घुसने का प्रयास कर रहे थे।
अचानक पुलिस को देख कर अपराधी घबरा गए। रस्सी छोड़कर भागने लगे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के थे खेवन बीघा गांव निवासी देवचंद प्रसाद के पुत्र विवेकानंद एवं श्री प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है
यह भी पढ़े..