नई दिल्ली, सेंट्रल डेस्क। नवजोत सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है। इसमें सिद्धू ने आत्मसमर्पण के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने इसके पीछे अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया है। हालांकि पीठ ने इसपर सुनवाई से इनकार करते हुए मामला सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पास भेजा है।
अगर चीफ जस्टिस ने उन्हें राहत नहीं दी तो सिद्धू का आज ही खुद को सेरेंडर करना होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 34 साल पुराने रोडरेज केस में सिद्धू की सजा को एक साल की कैद-ए-बामशक्कत की सजा सुनाई है। वहीं सिद्धू के सरेंडर के वक्त समर्थकों को बुला लिया गया है। पटियाला जिला कांग्रेस के प्रधान नरिंदरपाल लाली ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस बारे में मैसेज भेजा है। खबर लिखे जाने तक सिद्धू फिलहाल अपने पटियाला वाले मकान में मौजूद हैं। जहां उनके समर्थन में कांग्रेस नेता पहुंचने लगे हैं।
सिद्धू ने जो क्यूरेटिव याचिका दायर की है, उसमें उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से आत्मसमर्पण के लिए एक हफ्ते का वक्त मांगा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से उन्हें एक हफ्ता दिया जाए। इसके बाद वह सेरेंडर करने के लिए तैयार है। पर पीठ ने मामला न सुनकर इसे मुख्य न्याधीश के पास विचार के लिए भेज दिया है।