Nawada : डीएम ने हिसुआ इंटर विद्यालय में दरबार लगा सुनी समस्याएं

ट्रेंडिंग

Nawada, Rabindra Nath : जिलाधिकारी उदिता सिंह ने हिसुआ प्रखंड के इंटर विद्यालय में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला समन्वय की बैठक हुई। योजनाओं किए क्रियान्वित करने में उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी वांछित व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करे। प्रखंड जन समस्या निवारण शिविर में कुल 650 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सर्वाधिक आपदा के 552, बिजली 28 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 आवेदन प्राप्त हुए। आपदा से संबंधित सभी आवेदनों को जिला स्तर पर स्थानांतरित करते हुए जांच करने का निर्देश दिया। जांच में सही पात्रता पाए जाने पर उन्हें आपदा के माध्यम से राशि स्थानांतरित की जाएगी। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि सभी चिन्हित पंचायतों में जहां-जहां नल जल योजना का कार्य बाधित है उसे 2 सप्ताह के अंदर पूर्ण करें। तुंगी पंचायत में जल की समस्या है जिसको 1 सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया।

हिसुआ प्रखंड के अंतर्गत कुल 10 पंचायत हैं जिसमें से 3 पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है। 4 पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित किया जा चुका है और प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। 3 पंचायतों में कार्य निर्माणाधीन है। धनवा पंचायत सरकार भवन के लिए अंचलाधिकारी हिसुआ को संबंधित मुखिया के साथ जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को सभी योजनाओं को ससमय गुणवत्ता के साथ लागू करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। शिविर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, राजस्व, नीलाम पत्रवाद, खनन, उत्पाद एवं मद्य निषेध, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, विकास, आपूर्ति, आईसीडीएस, शिक्षा, समाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना आदि से संबंधित स्टाॅल लगाकर जन समस्याओं को सुना गया और आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। शिविर में आपदा विभाग 552, आपूर्ति का 08, मनरेगा का 3, समाजिक सुरक्षा पेंशन का 07, पीएचईडी 09, विद्युत 28, पंचायती राज विभाग 04, राजस्व विभाग 11, कृषि विभाग 03, शिक्षा विभाग 06, आवेदन प्राप्त हुआ।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें। शिविर में आने वाले परिवादी की समस्या समाधान होने पर वे संतुष्ट हुए। जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और गुरुवार को चयनित प्रखंडों के पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन कर स्थानीय लोगों के समस्याओं को आॅन स्पाॅट निष्पादन किया जा रहा है। शिविर में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साईबर क्राइम से बचने के उपाय के साथ-साथ महत्वकांक्षी एवं जन उपयोगी सरकार के विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

विशेष शिविर में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अंशु कुमारी पंचयती राज पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रियंका कुमारी वरीय उप समाहर्ता, प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, नवादा सदर की सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार एवं अंचलाधिकारी लोकेश कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।