बिहार: पेपर लीक होने के चलते NCC की ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा रद्द

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार-झारखंड के एनसीसी निदेशालय ने एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए होने वाली परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी है। एनसीसी निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, ऐसा पहली बार हुआ है कि पेपर लीक के चलते एनसीसी की परीक्षा रद्द करनी पड़ी हो। एनसीसी सी सर्टिफिकेट की यह परीक्षा अब दोबारा से 11 अप्रैल को कराई जाना संभावित है।

एनसीसी की इस परीक्षा में बिहार-झारखंड के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पटना, गया और  हजारीबाग व रांची ग्रुप से 6 हजार से ज्यादा कैडेट लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। 

एनसीसी निदेशालय के अनुसार, 30 मार्च को मुजफ्फरपुर के एनएस कॉलेज में परीक्षा के दौरान पर्चा लीक होने का खुलासा हुआ था। मामले में पेपर लीक करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है। मुजफ्फरपुर में दो नामजद  और 30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।