स्टेट डेस्क: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने यूपी के बाद बिहार में भी बीजेपी (BJP) के खिलाफ मोर्चा दिया है. कहा जा सकता है कि बिहार में एनडीए टूट के कगार पर है.
रविवार को मुकेश सहनी की पार्टी ने विधान परिषद की सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. खास बात यह है कि सभी बीजेपी कोटे की सीटें हैं. वीआईपी ने अब तक 22 प्रत्याशियों की सूची मुकेश सहनी ने जारी कर दी है.
इधर, मुकेश सहनी ने 15 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने का भी एलान किया है. उसकी भी सूची जारी की गई है. इनमें जेडीयू कोटे की 11 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा पशुपति कुमार पारस की एक सीट है. हालांकि बीजेपी कोटे की तीन सीटें औरंगाबाद, कटिहार और गोपालगंज को समर्थन देने की बात कही है.