महाराष्ट्र में नूपुर के पक्ष में बोलने वाले केमिस्ट की हत्या की जांच भी एनआईए को, पांच आरोपियों की रिमांड बढ़ी

News trending उदयपुर ट्रेंडिंग महाराष्ट्र

नागपुर, सेंट्रल डेस्क। अमरावती में नूपुर शर्मा के सर्मथन में बोलने पर पिछले माह केमिस्ट की हत्या हो गई थी। इस माले की जांच भी गृह मंत्री ने नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। इस बीच अदालत ने इन पांचों आरोपियों की रिमांड अवधि पांच जुलाई तक बढ़ा दी है। जिस वक्त हत्या की गई उस वक्त 54 वर्षीय केमिस्ट अपनी दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहे थे।

गौरतलब है कि 21 जून को इस वारदात को अंजाम दिया गया था। मतलब उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के तकरीबन एक हफ्ता पहले। वारदात के वक्त उमेश प्रह्लादराव कोल्हे रात में तकरीबन दस बजे अपनी बाइक से घर की तरफ जा रहे थे। एक अन्य गाड़ी में उनकी पत्नी और 27 वर्षीय बेटा संकेत भी साथ में ही थे। तभी कुछ हमलावरों ने धारदार हथियार से उमेश की हत्या कर दी। संकेत ने ही मामले की रिपोर्ट लिखाई थी।

केमिस्ट ने कुछ समय पहले ही नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में एक पोस्ट डाली थी। पुलिस को शक है इसी वजह से वह हत्यारों के निशाने पर आ गए। मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

अमरावती की पुलिस कमिश्नर डॉ आरती सिंह ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी इरफान खान (32) अब तक फरार है। वह एक एनजीओ चलाता था। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम हैं मुद्दसिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और आतिब रशीद। इरफान ने नूपुर के समर्थन में पोस्ट डालने वाले उमेश की हत्या के लिए 10 हजार रुपये का इनाम रखा था। साथ ही जिम्मेदारी ली थी कि वारदात में शामिल होने वाले लोगों को सुरक्षित निकाल लेगा। फिलहाल इरफान फरार है।