स्टेट डेस्क: बिहार में शनिवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने कुख्यात नक्सली प्रद्युम्न शर्मा और उसके करीबियों के यहां छापेमारी की। NIA की यह छापेमारी औरंगाबाद, नवादा और जहानाबाद में की गई। छापेमारी में टीम ने क्या बरामद किया, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
NIA की कार्रवाई जहानाबाद में प्रद्युम्न शर्मा, उसके नजदीकी विकास कुमार, राजीव कुमार, औरंगाबाद में अनिल यादव और नवादा में सहदेव यादव के ठिकानों पर कार्रवाई की गई।
जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के 4 घरों में 5 घंटे तक टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान परिवार के सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। टीम कुछ कागजात अपने साथ ले गई है।
वहीं, औरंगाबाद में NIA की टीम औरंगाबाद जिले के दो कुख्यात नक्सली भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा और नक्सली कमांडर अनिल यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में सदर और दाऊदनगर एसडीपीओ ने NIA की टीम की मदद की।
दरअसल, जिले में हाल के दिनों में नक्सली गतिविधियां तेजी के साथ बढ़ी है। एक महीने के अंदर अब तक तीन बार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। वहीं, कई IED विस्फोट भी बरामद हुए हैं।