निरहुआ और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने ली लोकसभा के सदस्यता की शपथ

ट्रेंडिंग दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। मानसून सत्र के पहले दिन आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले नए सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ। सदन में उपचुनाव के दौरान में जीत हासिल करने वाले आजमगढ़ सीट से बीजेपी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शपथ ली है और पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने भी सदन की सदस्यता की शपथ ली है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

शपथ लेने के बाद निरहुआ ने प्रधानमंत्री का पैर छूकर आशीर्वाद लिया है और बाकी सदन का अभिवादन किया। वही शत्रुघ्न सिन्हा ने सदन की सदस्यता की शपथ लेने के बाद जय हिंद और जयबांग्ला कह खिंचा. पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा कई मौके पर जय बिहारी कहते रहे हैं. बिहारी बाबू के नाम से जाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा पहुंचे हैं।

यह भी पढ़े..