Nitin Gadkari on Congress : नितिन गडकरी ने Nagpur में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Congress के लिए कह दी ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग

Central Desk : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा है कि वो कुएं में कूद जाएंगे लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही.

नितिन गडकरी ने याद करते हुए कहा कि वो जब छात्र नेता थे, तब कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा था. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने श्रीकांत से कहा कि मैं कुएं में कूद जाऊंगा लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा क्योंकि मुझे कांग्रेस की विचारधारा पसंद ही नहीं है. हारने पर कोई इंसान खत्म नहीं होता लेकिन जब हार मान ली जाती है तो वो खत्म हो जाता है.”

केंद्रीय मंत्री ने उद्यमियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो कोई भी व्यवसाय, सामाजिक कार्य या राजनीति में है, उसके लिए मानवीय संबंध सबसे बड़ी ताकत हैं. इसलिए, किसी को भी इस्तेमाल करो फेको की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहिए. दिन अच्छे हों या फिर बुरे, जब एक बार किसी का हाथ थाम लिया तो उसे थामे रहें. उगते सूरज की पूजा न करें.

गडकरी ने पिछले दिनों अपने आलोचकों और मीडिया वर्ग को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा था कि राजनीतिक फायदे के लिए उनके बयानों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें पद का लालच नहीं है, वह जाए तो चला जाए. उनके इस बयान को आप नेता ने ट्वीट किया और कहा कि गडकरी ऐसा क्यों कह रहे हैं, बीजेपी में बहुत गड़बड़ी चल रही है. उसके बाद मीडिया में उनके पद छोड़ने की खबरें भी चलने लगीं. इन सभी खबरों को भ्रामक बताते हुए उन्होंने न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तक की चेतावनी दे दी थी.