स्टेट डेस्क: सूबे में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच शनिवार को फिर एक बार जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच चल रहा खटपट सामने आ गया है. सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
नेता ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) किसी की कृपा पर मुख्यमंत्री नहीं हैं. इस बात को सभी समझ लें. जनता की ताकत के कारण वे सीएम की गद्दी पर बैठे हैं. उन्होंने जनता के लिए जो काम किया है, उसी का नतीजा है कि वो सीएम बने हैं.
ललन सिंह ने कहा कि जनता नीतीश कुमार की ओर देखती है. जिधर उनका इशारा होता है, उधर ही वोट गिरता है. बिहार में समाज के नवनिर्माण में उनका अहम योगदान रहा है. 2005 से आज तक वे समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं. संबोधन के दौरान उन्होंने जातीय जनगणना की मांग दोहराते हुए कहा कि जातीय जनगणना समय की मांग है, इसलिए इसको कराने की जरूरत है. जेडीयू मजबूती से इस मांग को उठाते रहेगा.