सीएम नीतीश ने शुरू की विपक्षी एकजुटता की मुहिम, दिल्ली में Rahul Gandhi से मिले

ट्रेंडिंग दिल्ली
Delhi, Beforeprint : बिहार के सीएम Nitish Kumar ने सोमवार को दिल्ली में Congress नेता Rahul Gandhi से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात करीब पचास मिनट तक मुलाकात हुई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश ने मीडिया से कोई बात नहीं की।

रविवार को ही राहुल गांधी एकजुट होकर बीजेपी को हराने की बात कही है। वहीं, बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार भी एकजुट होने वकालत कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार तीनदिवसीय दिल्ली दौरे पर आए हैं। दिल्ली पहुंच कर सीएम नीतीश कुमार कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है. सीएम नीतीश ने दिल्ली दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरी कोई इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है। मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष एक साथ आए और बीजेपी के खिलाफ लड़े, विपक्ष एक साथ आएगी तो अच्छा होगा।

बता दे दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान वहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़े..