सेंट्रल डेस्क। भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है। आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें उन्होंने अदालत से गिरफ्तारी से राहत देने की मांग की थी। वकील ने दलील दी कि नुपुर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तारी से राहत देने के साथ ही सुरक्षा भी दी जाए।
नुपुर को अदालत ने 10 अगस्त तक गिरफ्तार नहीं करने के निर्देश दिए और केंद्र और राज्य सरकारों को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया। वही वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि नुपुर की जान को गंभीर खतरा है। बेंच ने आदेश सुनाते हुए याचिकाकर्ता की हत्या के वायरल बयान, सलमान चिश्ती का भी संज्ञान लिया।
एक जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नुपुर की याचिका पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने सख्त रुख अपनाया था। अदालत ने नुपुर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर सख्त नाराजगी प्रकट की थी। यह भी कहा था कि उनके बयान से देश में उबाल है। कोर्ट ने नुपुर से टीवी पर आकर माफी मांगने को भी कहा था।
यह भी पढ़े..