बिहार में ओमिक्रॉन का विस्फोट, 25 मरीज मिले, पटना में 2235 नए कोरोना संक्रमित

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को 25 लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। 32 लोगों के सैंपल जांच में यह मामला सामने आया। इससे पहले पटना में एक ओमिक्रोन पीड़ित मरीज की पुष्टि हुई थी। दोपहर 12 बजे आई रिपोर्ट में पटना के NMCH के और 18 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए। इससे सबकी चिंता बढ़ती जा रही है।

इधर, पटना में रविवार को कुल 2235 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 65 फॉलोअप है और 294 ऐसे हैं, जो राज्य के अन्य जिलों के हैं। लेकिन पटना में जांच कराई है। पटना में कुल नए संक्रमितों की संख्या 1914 है।

बीते एक सप्ताह के अंदर बिहार के 350 डॉक्टर से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। यह खतरनाक स्थिति है। सुबह NMCH में नौ मरीजों को एडमिट किया गया। इसमें 25 साल के कम उम्र के 3 लोग हैं। तीसरी लहर में बच्चों और युवकों को ज्यादा खतरा हो रहा है।

एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार तीसरी लहर का पीक फरवरी के पहले सप्ताह में आएगा। प्रशासन का दावा है कि अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की पर्याप्त व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया, ‘पॉजिटिविटी रेट के मामले में बिहार देश के टॉप 5 राज्यों में पहुंच गया है।

देश में 4 तो यहां आर फैक्टर 2 है, यानी 1 व्यक्ति, 2 से अधिक लोगों को संक्रमित कर रहा है। दूसरी लहर में पीक के समय देश में आर फैक्टर 1.69 था। अभी पटना की स्थिति सबसे खराब है, यहां संक्रमण दर 20% के पार पहुंच गई है। इस बार होम आइसोलेशन की लड़ाई होगी।’

पटना एयरपोर्ट पर गो एयर के 8 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
वहीं, पटना एयरपोर्ट पर आज कुल 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें गो एयर के 8 कर्मचारी और 4 विमान यात्री शामिल हैं। संक्रमित मिले यात्रियों में 2 दिल्ली और 2 मुंबई से पटना पहुंचे थे। सभी को होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। इधर एक साथ इतने लोगों के संक्रमित मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एयरपोर्ट आथोरिटी ने पटना एयरपोर्ट के तमाम कर्मचारियों के कोरोना जांच के आदेश दिए हैं।