Sheohar / Ravi Shankar Singh : शिवहर जिला के 29 वें स्थापना दिवस पर शिक्षक न्याय मोर्चा ने समस्त जिलावासियों जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है । मोर्चा के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह एवं जिला संयोजक राधेश्याम सिंह ने बधाई संदेश देते कहा कि जिले को अस्तित्व में आये अट्ठाइस वर्ष हो गए और कई विकास के कार्य भी हुए है, फिर भी शिवहर का अपेक्षित विकास नही होना विडंवनापूर्ण है।
मोर्चा के जिला संयोजक राधेश्याम सिंह ने जोर देकर कहा कि पं रघुनाथ झा के अथक प्रयास से शिवहर को जिला बनाया गया ,जिसे नहीं भुलाया जा सकता और सदैव शिवहर उनका आभारी रहेगा। उन्होने ने जोर देकर कहा कि छोटा जिला होने के कारण शिवहर का जितना विकास होना चाहिए था, वह नही हो सका, इसका मूल कारण रहा है स्थानीय जन प्रतिनिधियों का शिवहर के विकास के प्रति उदासीनता एवं भ्रष्टाचार का साम्राज्य स्थापित होना।
उन्होनें कहा कि जिले के विकास के लिए राज्य सरकार जितनी राशि उपलब्ध कराती है यदि ईमानदारी से उस राशि को धरातल पर उपयोग किया जाए तो जिले में कोई कार्य ही नहीं छुट पायेगा, लेकिन विडंबना यह है कि इस रूमाली सरकार में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन तंत्र के मेलजोल से सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन शत प्रतिशत धरातल पर नही हो पाता है और अधिकांश योजनाएं लुट और भ्रष्टाचार को भेंट चढ़ जाती है। अतः शिवहर के वास्तविक विकास के लिए यहां के सभी लोगों को मिल जुलकर चरित्रवान, संवेदनशील एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को ही जन प्रतिनिधि के रूप मे चुनने की अत्यंत आवश्यकता है ।
यह भी पढ़े…..