कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद, रामकृष्ण शाखा द्वारा पहल विकलांग पुनर्वास केन्द्र समिति में आज गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर दिव्यांग बच्चो के साथ अनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक समारोह का अयोजन किया गया।
समिति की अध्यक्षा शैली शर्मा ने बताया कि हमने अपने जीवन को इन बच्चों के लिए समर्पित कर दिया है जिससे यह बच्चे समाज में सम्मान से अपना जीवन यापन व पुनर्वास कर सके। विशेष शिक्षको के अथक प्रयास से मानसिक मंदित दिव्यांग बच्चो द्वारा प्रस्तुत नृत्य व उनके द्वारा बनाए गए कागज के लिफाफे, झोले,दीपावली के सके हुए दीपक,मोती के माले त्योहारों पर सजावट का सामान आदि ने सभी का मन मोह लिया।
शाखा के सचिव राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इन विशेष शिक्षको को सम्मानित करना हमारे लिए गौरव की बात है क्यों कि सामान्य बच्चो को शिक्षित करना तो आसान है किंतु मानसिक मंदित बच्चो को शिक्षा, चिकित्सा व पुनर्वास हेतु समर्पित होना एक चुनौती पूर्ण कार्य है।
सभी शिक्षकों व स्टाफ का अंग वस्त्र व माला पहना कर सम्मानित किया गया पुनर्वास केन्द्र की आवश्यकता को देखते हुए परिषद की ओर से परिषद के प्रांतीय महासचिव ने विमलेश शंकर अवस्थी व संरक्षक विष्णु सहाय, ने तीन छत के पंखे पहेल विकलांग पुनर्वास केन्द्र को भेंट किए।
इस अवसर पर विशेष रूप से प्रांतीय संगठन सचिव एन के चतुर्वेदी, कार्यकारी सचिव राकेश द्विवेदी, अजय मेहरोत्रा, मनीषा सिंह, अतुल सक्सेना मुकेश वर्मा,अयोध्या प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…