स्टेट डेस्क: आरजेडी विधायकों ने बिहार विधानसभा परिसर में शुक्रवार को हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
वहीं, बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में 40 से ज्यादा लोगों की हुई मौत मामले पर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि लूट, डकैती, बलात्कार, चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन बिहार सरकार नींद में है. जहरीली शराब से कई लोग मर गए. निष्पक्ष जांच नहीं हो रही.
रामवृक्ष सदा ने कहा कि इन घटनाओं में शामिल शराब माफियाओं को नीतीश सरकार बचा रही. जहरीली शराब से लोग मरे हैं जबकि पुलिस यह बोलकर गुमराह कर रही कि बीमारी से लोग मरे हैं. प्रशासन और अधिकारियों की मिलीभगत से बिहार में जहरीली शराब बिक रही है.
आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार विधानसभा बजट सत्र का 17वां दिन है. आज मुख्यमंत्री के विभागों गृह विभाग, सामान्य प्रशासन सहित अन्य के बजट पर चर्चा होनी है. सीएम नीतीश को आज विधानसभा में रहना चाहिए था लेकिन वह योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में यूपी जा रहे हैं. यह दिखाता है कि नीतीश लापरवाह हैं.