साप्ताहिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक व कार्यशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ट्रेंडिंग मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के पहाड़पुर प्रखंड के सीएचसी में  सप्ताहिक समीक्षा बैठक के साथ ही टीकाकरण व स्वास्थ्य  क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्यशाला का आयोजन जिले के एसीएमओ डा. रंजीत कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। डॉ राय ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के बीच स्वास्थ्य समीक्षा में नियमित टीकाकरण की स्थिति, उपकेन्द्र भवन, लेबर रूम की सुविधा इत्यादि पर विशेष चर्चा की। इस अवसर पर डा. राय ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण समय से संचालित किया जाना चाहिए।

डब्लूएचओ के नरोत्तम कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी 15 वर्ष तक का कोई बच्चा अकस्मात रूप से लुँज पुंज होता है तो तत्काल इसकी सूचना हॉस्पिटल या डब्लूएचओ को दें। पोलियो के अतिरिक्त मिजिल्स/रुबेला, डिफ्थेरिया, पर्तुसिस, न्यूनेटल टेटनस का  टीका समय से लेना जरूरी है। उन्होंने बताया कि बुखार के साथ दाना शरीर पर दिखता है तो उसकी जाँच जरूरी है ताकि 2023 में मिजिल्स /रुबेला खत्म किया जा सके।

नरोत्तम कुमार ने बताया कि कई जानलेवा रोगों के लिये स्वास्थ्य विभाग के पास टीके  मौजूद हैं। छोटे बच्चों को जन्म के समय से हीं टीके दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने विस्तार पूर्वक कई प्रकार के टीके के बारे में भी बताया।

डब्ल्यूएचओ के नरोत्तम कुमार ने बताया कि हमारे यहाँ टीकाकरण और उसकी निगरानी के बल पर ही पोलियो जैसी गम्भीर बीमारी पर काबू पाया गया है। अब सरकार मिजिल्स/रुबेला के उन्मूलन के लिए अभियान चला रही है। बैठक में प्रभारी डा अजहरुद्दीन, डा तरुण, डा ऋषि, नरोत्तम कुमार, धीरज कुमार, प्रबंधक अनिकेत कुमार, सहित कई जीएनएम /एएनएम मौके पर मौजूद थी।