दयानन्द दीनानाथ कालेज इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में ओरिएंटेशन एंड इंडक्शन डे का किया गया आयोजन

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : गुरुवार को दयानन्द दीनानाथ कालेज इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, रमईपुर, कानपुर नगर, में नव प्रवेषित छात्रों का ओरिएंटेशन एंड इंडक्शन डे का आयोजन किया गया। जिसमें डा0 अषोक सचान ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति अंकित की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने छात्र/छात्राओं को देश- विदेश में फार्मेसी की उपयोगिता एंव महत्व से परिचित कराया। उन्होनें बताया कि आज का ओरिएंटेशन एंड इंडक्शन डे कार्यक्रम नवागत छात्र-छात्राओं के जीवन में एक नए आयाम की षुरूआत करेगा। आयोजित ओरिएंटेषन एण्ड इंडक्षन कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के चेयरमैन योगेष सचान एवं निदेषक डा0 अनुपम कुमार सचान ने अपने अनुभवों के आधार पर छात्रों का मार्गदर्षन किया तथा अनुषासन व कड़ी मेहनत करके लक्ष्यों को हासिल करने का सूत्र दिया।

इस अवसर पर चेयरमैन योगेष सचान, अर्चना सचान, निदेषक डा0 अनुपम सचान, प्राचार्य डा0 सर्वेष कुमार, डा0 सुरेन्द्र सिंह एंव समस्त शिक्षकगण उपस्थिति रहे।