Central Desk : एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता और भीड़ हिंसा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. गुजरात में कुछ मुस्लिम युवकों को सार्वजनिक रूप से पिटाई करने को लेकर उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हर दिन बड़े पैमाने पर कट्टरता के प्रमाण मिल रहे हैं.
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पुलिस की ओर से मुस्लिम युवकों की पिटाई और भीड़ हिंसा आम बात हो गई है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कट्टरता (Mass Radicalisation) के अधिक मामले सामने आ रहे हैं और भीड़ की ओर से हिंसा आम बात हो गई है. मुसलमानों के खिलाफ लक्षित हिंसा को इंसाफ के रूप में माना जाता है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह है मोदी के विश्वगुरू, नए भारत बनने और 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की हकीकत.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में एक न्यूज चैनल के वीडियो भी टैग किया है. इस वीडियो में पुलिस कुछ युवकों को सरेआम बांधकर पिट रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी शासित गुजरात में गरबा कार्यक्रम में पत्थर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौ मुस्लिम युवकों (Muslim Youth) को पुलिस ने एक पोल से बांध दिया गया और खुलेआम बेंत से पिटाई की. इस दौरान भीड़ ने नारे भी लगाए.
आरोप है कि गुजरात (Gujarat) के खेड़ा जिले के उंधेला गांव में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नवरात्रि के गरबा कार्यक्रम के दौरान पत्थर फेंके थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था और फिर सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को सार्वजनिक तौर पर खंभे से बांधकर पिटाई की. जानकारी के मुताबिक गांव के सरपंच ने मंदिर में गरबा का कार्यक्रम किया था, जिसे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की थी.