सेंट्रल डेस्क: पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल असेंबली बहाल कर दी गई। थोड़ी देर में इसकी कार्यवाही शुरू होगी। इससे पहले विपक्षी सांसदों ने बैठक की है। स्पीकर के ऑफिस से जारी प्रोग्राम में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को कार्यवाही सूची में नंबर चार पर रखा गया है। बहरहाल, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसद सुप्रीम कोर्ट में हुई फजीहत के बावजूद हर वो कोशिश कर रहे हैं, जिससे वोटिंग टाली जा सके।
दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) ने भी साफ कर दिया है कि सरकार की हर हरकत का जवाब उसी की भाषा में दिया जाएगा।
जियो न्यूज’ के मुताबिक, इमरान की पार्टी के सांसद सदन की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देंगे। इसके बजाय वो कुछ और तरीके अपनाएंगे, ताकि किसी भी तरह सदन में कप्तान की हार टाली जा सके या नेशनल असेंबली फिर भंग करने के अलावा कोई और रास्ता न रह जाए।
रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद इतने लंबे-लंबे भाषण देंगे कि वोटिंग का वक्त ही निकल जाए। लेकिन, अगर यही रणनीति है तो लगता है कि खान और उसके सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर ही नहीं पढ़ा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऑर्डर में बिल्कुल साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग रात 10.30 बजे के पहले हो जाए और उसका नतीजा भी फौरन जारी किया जाए।