पाकिस्तान: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तीखी बहस, कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित हो गई है। इससे पहले स्पीकर असद कैसर की अध्यक्षता में संसद की कार्यवाही शुरू हुई। 20 मिनट चली कार्यवाही के दौरान विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ इमरान सरकार पर जमकर भड़के।

उन्होंने कहा- इमरान सरकार के गैरकानूनी काम को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया। वहीं इमरान की सरकार के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी विपक्ष पर जमकर पलटवार किया। कुरैशी बोले- अविश्वास प्रस्ताव का विरोध हमारा हक है। विपक्ष इमरान के खिलाफ एकजुट होकर साजिश कर रहा है। पाकिस्तान की अवाम उन्हें इसका जवाब देगी।

  • विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने कहा- इमरान के गैरकानूनी काम को SC ने खारिज किया। इमरान के खिलाफ कोई विदेशी साजिश नहीं हो रही। संसद में इसका जिक्र भी नहीं होना चाहिए।
  • इमरान सरकार के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा- कानून देश में सबसे ऊपर है। अविश्वास प्रस्ताव का विरोध हमारा हक है। हम संसद में मुकाबले के लिए तैयार हैं।
  • कुरैशी ने कहा- पाकिस्तान की अवाम तय करेगी की वो किसके हाथ में सत्ता देखना चाहती है।