पाकिस्तान: इमरान सरकार का जाना तय, उनके 22 बागी सांसद विपक्ष के साथ

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर शुरू हो गई है। स्पीकर असद कैसर की अध्यक्षता में संसद की कार्यवाही जारी है। विपक्ष के सभी सांसद नेशनल असेंबली में मौजूद हैं। वहीं इमरान खान अभी तक सदन नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, 22 बागी सांसद असेंबली पहुंच चुके हैं। शहबाज के भाषण की शुरुआत में PTI के कुछ सांसदों ने नारे लगाकर उनका भाषण रोकना चाहा। इस पर शहबाज ने स्पीकर कैसर से SC के आदेश के मुताबिक सदन की कार्यवाही चलाने की अपील की

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इससे पहले, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल असेंबली बहाल कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शनिवार रात 10 बजे से पहले प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था।

  • शहबाज शरीफ ने कहा- इमरान के गैरकानूनी काम को SC ने खारिज किया। इमरान के खिलाफ कोई विदेशी साजिश नहीं हो रही। संसद में इसका जिक्र भी नहीं होना चाहिए।
  • इमरान सरकार के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा- कानून देश में सबसे ऊपर है। अविश्वास प्रस्ताव का विरोध हमारा हक है। हम संसद में मुकाबले के लिए तैयार हैं।
  • कुरैशी ने कहा- पाकिस्तान की अवाम तय करेगी की वो किसके हाथ में सत्ता देखना चाहती है।