पाकिस्तान: PM इमरान खान के लिए आज फैसले का दिन, इस्लामाबाद में हिंसा की आशंका

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: आज का दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए निर्णय का दिन है। रविवार यानी 3 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान को उनके प्रमुख सहयोगियों ने छोड़ दिया है। बड़ी संख्या में विद्रोही सांसदों ने उनके खिलाफ मतदान करने की कसम खाई है। वहीं, इमरान खान ने भी दावा किया है उनके पास कई योजनाएं हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार और नेतृत्व ने इस्लामाबाद में हिंसा भड़काने का फैसला लिया है। खबर है कि पीटीआई विपक्ष के सांसदों को निचले सदन में प्रवेश करने से रोक सकते हैं।

अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में लोग सड़कों पर उतरें : इमरान खान

नेशनल असेंबली में अविश्वास मत से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान में देशव्यापी विरोध का आह्वान किया। एक चैनल के प्रश्नोत्तर सत्र में उन्होंने लोगों से विपक्ष के द्वारा उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में रविवार को सड़कों पर उतरने को कहा। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के अलावा अगर कोई और देश होता तो लोग अब तक सड़कों पर उतर गए होते। मैं आप सभी से रविवार को सड़कों पर उतरने का आह्वान करता हूं। आपको अपने विवेक के लिए इस देश के हित में ऐसा करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आंदोलन करने और बाहरी ताकतों की साजिश के खिलाफ आवाज उठाने का भी आग्रह किया है।