बिहार के सभी 534 प्रखंडों में बनेंगे पंचायत समिति सरकार भवन

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: राज्य के सभी 534 प्रखंडों में पंचायत समिति सरकार भवन बनेगा। पंचायत सरकार भवन की तर्ज पर ही इसके निर्माण की तैयारी है। इसके लिए भवन का नक्शा तैयार कर लिया गया है। यह भवन दो मंजिला होगा। पंचायती राज विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। आकलन किया गया है कि हर भवन के निर्माण में ढाई करोड़ खर्च होंगे।

प्रखंडों के प्रमुख-उप प्रमुख और समिति के कार्यपालक पदाधिकारियों के बैठने और कार्यों के निष्पादन के लिए बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध हो, इसी मकसद से यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें प्रमुख और उप प्रमुख के बैठने के लिए अलग-अलग कक्ष होगा। साथ ही पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारियों का भी कक्ष होगा। इसके अलावा हर भवन में एक वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल भी बनेगा। 

आजकल राज्य अथवा जिला स्तर पर होने वाली अधिकतर बैठकें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही होती हैं। इसके लिए अलग हॉल की व्यवस्था भवन में होगी। प्रखंड मुख्यालय में ही यह भवन बनेगा, जिसके लिए 1350 वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता होगी। इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि उक्त भवन के लिए कौन से मद की राशि खर्च की जाएगी, इस पर मंथन चल रहा है।