स्टेट डेस्क: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस से विधान परिषद की पांच सीटों की मांग की है. वे रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे. इस दौरान पप्पू यादव ने यह बात कही. आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) में अलगाव के बाद पप्पू यादव की पार्टी अब कांग्रेस के साथ जाने के लिए तैयार हैं. पप्पू यादव ने सहरसा, कोसी, पूर्णिया, वैशाली, छपरा और मुंगेर की सीटें मांगी हैं. हालांकि अब देखना होगा कि कांग्रेस इसपर क्या करती है.
वहीं, दूसरी ओर पप्पू यादव ने एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि अगर सीटें नहीं भी मिलेंगी तो भी उनकी पार्टी कांग्रेस को समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए कार्य करेगा. विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस को हर तरह से मदद मिलेगी.