MLC प्रत्याशी के प्रचार में वैशाली पहुंचे पशुपति पारस लेकिन नहीं आए लोग

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होना है. ऐसे में हर दल के नेता क्षेत्र में जाकर अपने प्रत्याशी के प्रचार में लगे हैं. विधान परिषद के चुनाव में एनडीए गठबंधन से केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को एक सीट मिली है.

रविवार को वे हाजीपुर सीट के लिए प्रचार करने पहुंचे. यहां से उन्होंने अपने उम्मीदवार भूषण राय के लिए वोट करने की अपील की. हालांकि खास बात ये थी कि सभा में काफी कम लोग पहुंचे थे. आधा से ज्यादा कुर्सी पर बैठने वाले लोग ही नहीं थे.

वैशाली के देसरी इलाके में आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ उमेश कुशवाहा भी पहुंचे थे. मंच से संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा- “मैं जब तक जिंदा रहूंगा तब तक मैं एनडीए गठबंधन में ही रहूंगा और हाजीपुर की जनता को सेवा करता रहूंगा. 2005 से पहले बिहार में घोटाला राज था. जब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने तब से लेकर अब तक बहुत बदलाव हुआ. शहर से लेकर गांव तक 24 घंटे में 22 घंटे तक बिजली रहती है.”