पटना: 24 घंटे में 52 स्टूडेंट्स यूक्रेन से बिहार लौटे, अब तक 144 की हुई वतन वापसी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: यूक्रेन में फंसे बिहारी स्टूडेंट्स हालात से हार गए हैं। घर वापसी के बाद अब वह दहशत से बाहर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि जिस तरह से हमलों की गूंज उन्होंने सुनी है वह काफी डरवानी है। वह मौत के मुंह से निकलकर घर आए हैं।

छात्रों का कहना है कि अब उन लोगों की सलामती की दुआ कर रहे हैं, जो यूक्रेन में उनके संपर्क में आए। बिहार में 24 घंटे के दौरान 52 स्टूडेंट्स की यूक्रेन से घर वापसी हुई है, जिसमें 10 पटना के रहने वाले हैं। बात अब तक कुल स्टूडेंट्स के वापसी की करें तो 144 सुरक्षित घर पहुंच गए हैं।

पटना में 24 घंटे में 10 की वापसी
बुधवार को 24 घंटे में राज्य में कुल 52 स्टूडेंट्स की यूक्रेन से वापसी हुई है। इसमें पटना के 10 स्टूडेंट्स शामिल हैं। पटना के मोहम्मद अफरीदी शोएब, शिवानी झा, नवनीत शुभम, निखिल कुमार, अंकुश कुमार अंशु, स्नेहील स्वराज, सौरव कुमार, मोहम्मद समीम अहमद, साक्षी और अयाज मंजर शामिल हैं। अब तक पटना में कुल 27 स्टूडेंट्स की वापसी हो चुकी है।